रोजाना मेल (न्यूज मेल ): पंजाब में बाढ़ की आपदा के बीच जालंधर से दुखद खबर सामने आई है। जालंधर के दोमोरिया पुल से छलांग लगा कर ढन्न मोहल्ला के व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। पुली के नीचे बरसाती और सिवरेज का गंदा पानी खड़ा था जिसमें डूब कर व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक का नाम बिट्टू निवासी ढन्न मोहल्ला के रूप में हुई है। थाना तीन के प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि बिट्टू बाइक पर सवार होकर आया था। जैसे ही वह पुल से कूदने लगा तो कुछ लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाजें भी लगाई लेकिन देखते ही देखते बिट्टू ने पुल से पानी में छलांग लगा दी। सुसाइड के कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement





