रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल (दीप नगर, रहमानपुर रोड) के टीचर को छोटी छोटी बच्चियों का यौन शोषण करने पर बीस साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ टीचर तोबियस मसीह पुत्र विक्टर मसीह निवासी नंदनपुर मकसूदां को 80 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका गया है।
पीड़ित परिवार ने थाना कैंट की पुलिस को 2024 में शिकायत दी थी कि उनकी चौथी क्लास में पढ़ती बच्ची तोबियस मसीह से स्कूल में ही पियानो सीखती है। आरोपी टीचर बच्चियों को कैंटीन ले जाकर उनकी आंखों में पट्टियां बांध कर यौन शोषण करता था। पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए तोबियस मसीह के खिलाफ जांच के बाद पोस्को एक्ट समेत कई संगीन धाराओं अधीन नामजद करके उसे गिरफ्तार किया था।
Advertisement





