रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस, बम स्क्वायड और ऑपरेशन सेल की टीम मौके पर पहुंची। हाईकोर्ट की बिल्डिंग को खाली करवा कर पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब तक कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला है, लेकिन पुलिस हर जगह तलाशी ले रही है। इस डॉ।की के बाद से जांच एजेंसियां ने भी जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश म की जा रही है।
Advertisement





