रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर में फिल्लौर के हाईवे पर टाइल से भरा पिकअप ट्रक पलट गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। ये हादसा फिल्लौर के शहनाई रिसॉर्ट के पास आज सुबह करीब 8.15 बजे हुआ। घटना के वक्त 6 लोग पिकअप ट्रक में सवार थे।
हादसे के बाद दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था और एक की इलाज दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मौके पर सबसे पहले पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) पहुंची थी। जिसके बाद थाना फिल्लौर की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।
Advertisement





