रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): शहर में कुछ ही समय बाद 13 से ज्यादा सड़के बंद होने जा रही है। पुलिस द्वारा इन रास्तों से रूट को डायवर्ट किया है। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर श्री देवी तालाब मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जानी है जो शाम 6 बजे समाप्त होगी। शोभा यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचे की उम्मीद है जिसके चलते रूट बदले गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने श्री देवी तालाब मंदिर, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा चौक, खिंगरा गेट, पंज पीर चौक, फगवाड़ा गेट मार्किट, मिलाप चौक, श्री राम चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, जेल चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि गेट आदि प्वाइंट्स पर डायवर्शन लगा दी है। यहां से शोभायात्रा रूट में किसी भी वाहन को घुसने नहीं दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की टीमें शोभायात्रा रूट पर तैनात कर दी गई है।
Advertisement