रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): कनाडा के पीएम ट्रुडो ने इस्तीफा दे दिया है। रोजाना मेल ने इससे पहले ही पुष्टि कर दी थी कि ट्रुडो आज इस्तीफा दे सकते हैं।
पार्टी में बढ़ रहे विरोध के कारण ट्रुडो ने इस्तीफा दिया। कनाडा में चुनाव में जिसके चलते ग्राउंड लेवल पर ट्रुडो की पार्टी ने सर्वे किया तो उनकी पार्टी ट्रुडो के फैसलों के कारण हारती दिखाई दी।ऐसे में पार्टी में विरोध बढ़ गया। ट्रुडो पर महंगाई, कट्टरपंथी लोगों को पनपने में बढ़ावा देने और भारत खिलाफ फैंसले लेने पर देश के लोग और भारत के वहां वह रहे लोग खिलाफत में उतर आए थे।
Advertisement