रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के गुरु अमरदास नगर में से दो बच्चियां खेलते हुए अचानक लापता हो गई है। बच्चियों के परिजनों ने दोनों बच्चों को काफी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
बच्चियों के परजिनों का कहना है कि बच्चियों को कोई किडनेप करके ले गया है। माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चियों के परजिनों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने गुहार लगाई है कि कहीं भी बच्चियां दिखाई दें तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें।
Advertisement





