रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब सरकार अब पूरे पंजाब में यूनिफाइड बिल्डिंग नियम बनाने जा रही है। ताकि पूरे पंजाब में एक जैसे बिल्डिंग नियम हो। इससे जहां लोगों को घर बनाने में आसानी आएगी। वहीं, सरकारी अधिकारी और कर्मचरी भी बेवजह लोगों को परेशान नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा नियम तोड़ कर निर्माण करने वालों पर एक्शन भी होगा।
लोगों की जान से भी खिलवाड़ नहीं होगा। सरकार ने इस संबंधी एक ड्राफ्ट तैयार किया है। वहीं, अब इस बारे में लोगों से आने वाले 30 दिनों में सलाह ली जाएगी। यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने दी। वह आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि नियम इतने सरल हो कि लोगों को निर्माण में दिक्कत न आए।
30 दिन के बाद इसे लागू किया जाएगा
जो नए नियमों तैयार होंगे। उनको हाउसिंग शहरी विकास और लोकल बॉडी विभाग दोनों पर लागू किया जाएगा। इन ड्राफ्ट के लिए अब लोगों से राय ली जाएगी, ताकि इस काम में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे। इस संबंधी ड्राफ्ट तैयार किया गया है। यह ड्राफ्ट सरकार की तरफ से पुडा की वेबसाइट www.puda.gov.in और www.enaksha.lgpunjab.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। वहीं, से जानकारी लेकर लोगों को सारे सुझाव लिखित रूप में जमा करने होंगे। इसके अलावा डायरेक्टर, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, पुडा भवन में भी जमा करवाए जा सकेंगे।





