रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): एनआरआईज से करोड़ों रुपयों का फ्रॉड करने वाले विकास शर्मा उर्फ चीनू के साथ साथ अमेरिका में रहने वाले शिकायतकर्ता एनआरआई पर भी सवालिया निशान खड़े हुए हैं। आखिरकार एनआरआई ने चीनू को 1.25 करोड़ रुपए का बयाना किन हालातों में दिए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख से ज्यादा के लेनदेन पर सख्त हिदायतें दी हुई है लेकिन उसके विपरीत जाकर एनआरआई ने पैसों का लेनदेन कैसे कर दिया।
चीनू के साथ साथ एनआरआई की भी जांच हो तो ब्लैक मनी फंडिंग का मामला निकल सकता है। जल्द ही इस मामले में अन्य भी खुलासे किए जाएंगे। उधर जमानत रद्द होने के बाद भी विकास शर्मा चीनू और उसका बेटा कार्तिक फरार है। एफआईआर होने के 40 दिनों के बाद भी इस मामले में कोई भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। विकास शर्मा ने दो दो एनआरआईज से प्रॉपर्टी की खरीद के लिए करोड़ों रुपयों का फ्रॉड किया था। इनके खिलाफ थाना एनआरआई में केस दर्ज किया गया थे।





