रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आई है।
जालंधर के शहीद भगत सिंह कॉलोनी के बाहर एक्टिवा सवार युवती ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रैक का पिछला टायर युवती के सिर से निकल गया जिसके कारण युवती का सिर चकना चूर हो गया और उसी वक्त युवती की मौत हो गई। राहगीरों की माने तो युवती फोन पर बातें करती जा रही थी और कॉलोनी से बाहर हाईवे पर जाने के लिए यू टर्न लेते हुए यह हादसा हुआ। कुछ दिनों बाद युवती की शादी थी। मृतका की पहचान तमन्ना (23) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची थाना एक की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक और ड्राइवर पुलिस के कब्जे में हैं।
Advertisement





