Author: Rozana Mail

रोजाना मेल (चंडीगढ़): 23 नवंबर यानी शनिवार को पंजाब के चार हलकों को नए विधायक मिलने जा रहे है। शनिवार सुबह आठ बजे ही वोटो की गिनती शुरू कर दी जाएगी। चार हलकों में डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला और गिद्दड़बाहा मौजूद है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन ने बताया कि सभी गिनती केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। चार सीटों के चुनावों के लिए कुल ,45 उम्मीदवार मैदान में है।

Read More

रोजाना मेल (जालंधर): डब्बा ट्रेड्स के मामले में फरार चल रहे लाल बाजार के ज्वेलर्स मंगल ने करोड़ों रुपयों के शेयर में इन्वेस्ट करके टैक्स चुरा लिया। मंगल की तलाश की जा रही है लेकिन वह फरार है। कमिश्नरेट पुलिस लगातार मंगल की तलाश में रेड कर रही है लेकिन मंगल समेत गुरदयाल राजू, डीसी, आदि सब भागे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंगल ने अपने साथी ज्वेलर्स भी डब्बा ट्रेड्स चला रहे गोरी उर्फ जातिश अरोड़ा निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी से जुड़े हुए थे जो अपनी ब्लैकमनी डब्बा ट्रेड्स के जरिए शेयर खरीद कर इन्वेस्ट कर रहे थे। बुक्की…

Read More

रोजाना मेल (तरनतारण) तरनतारण के गांव घरियाला में डंप की हुई करोड़ों रुपयों की पराली को भयानक आग लग गई। पराली डंप करने वाले नवदीप सिंह ने आरोप लगाए कि पराली को जमीन के मालिक ने आग लगाई है। नवदीप ने बताया कि पराली करीब दो से तीन हजार किल्ले की थी जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों की है। उसने कहा कि पराली स्टोर के लिए उन्होंने बरनाला के बलजीत सिंह से ठेके पर पैली ली थी तभी से बलजीत पराली उठाने को कहता था जिसके कारण अकसर उनमें झगड़ा रहता था। उसने कहा कि बलजीत ने ही पराली को आग…

Read More

रोजाना मेल ( चंडीगढ़): पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने दो करीबी साथी अमन अरोड़ा (कैबिनेट मंत्री) और विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रमुखों जिम्मेदारी मिलने के बाद दोनों अध्यक्षों ने सीएम मान से मुलाकात की। सीएम मान ने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी सांझी की। उन्होंने लिखा कि पार्टी ने फैंसला लिया है कि अमन अरोड़ा पार्टी अध्यक्ष और शैरी कलसी वर्किंग प्रेसिडेंट के तौर पर काम करेंगे। आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और मजबूत करेंगे व नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।

Read More

रोजाना मेल (चंडीगढ़):  चंडीगढ़ सहित पंजाब में धुआं लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के 5 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी प्रदूषण का स्तर सामान्य से 4 गुणा अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब में धुंध का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन शुक्रवार और शनिवार को हालात फिर बिगडेंगे। यहां पंजाब के 7 जिलों में धुंध को लेकर दो दिन तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।जिस अनुसार पूरी जीटी रोड बेल्ट अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवां शहर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों…

Read More

रोजाना मेल। (राजस्थान) जिस युवक को मृत बता कर उसे 24 घंटे फ्रीजर में रखा और फिर अंतिम संस्कार के लिए चिता पर लिटाया वह जिंदा होकर उठ जाए तो? यह मामले राजस्थान के झुंझुनूं इलाके का है जहां सच में चिता पर लिटाया 25 साल का युवक अचानक उठ गया और बातें करने लगा। दरअसल इस युवक को देर रात स्थानीय डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था और फेफड़े फेल होना व सीओपीडी या फिर टीबी मौत का कारण बताया गया। रात को शव फ्रीजर में रखा और सुबह पोस्टमार्ट करके शव को परिजनों हवाले कर दिया गया। जैसे…

Read More

रोजाना मेल (जालंधर): कंगनीवाल एनकाउंटर की लाइव तस्वीरें सामने आई है। दोनों पक्ष में करीब 50 गोलियां चली जिसमें दो पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल हुए है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जबरन वसूली, हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में नामजद भी हैं। फिलहाल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है जिनके इलाज के बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Read More

रोजाना मेल (जालंधर): जालंधर के कंगनीवाल में पुलिस और लंडा गैंग के दो बदमाशों में गोलियां चली। पुलिस को सूचना मिली थी कि लंडा गैंग के दो युवक शहर में किसी वारदात को अंजाम देने घूम रहे है और वह हथियार भी सप्लाई करने की भी फिराक में है। ऐसे में पुलिस ने कंगनीवाल में ट्रैप लगा कर दोनों आरोपियों को पकड़ना का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। जवाबी कारवाई में एक आरोपी को गोली लगी है। दोनों को काबू करके तलाशी लेने पर आरोपियों से 7 पिस्टल और गोलियां मिली है।

Read More

रोजाना मेल: वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रेप 4 लागू किया गया है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 500 से 1600 के बीच दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली के वायु प्रदूषण का असर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ से लेकर हरियाणा तक देखा जा रहा है। इन सभी जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट कर दी गई हैं।दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू और अन्य सभी स्कूल जहां अभी परीक्षाएं चल रही थीं, उन्हें फिलहाल नहीं रोका गया है। ये सभी…

Read More