रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): शिअद के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद लुधियाना में धांदरा रोड नजदीक मिसिंग लिंक 2 हाईवे पर शिअद नेता के पूर्व सांसद के पीए की सरेआम बीच सड़क तलवारों से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो भी सामने आया है। किसी राहगीर ने ये वीडियो अपने मोबाइल से बनाई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह मुंडिया के रूप में हुई है। कुलदीप शिअद नेता एवं पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए रह चुके है।
कुलदीप रात के समय अपने फार्म हाउस से अपनी फॉक्सवैगन कार में निकले थे। उसका पीछा कर रहे स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने उसे हाईवे पर घेर लिया। बदमाशों ने उसे कार से बाहर निकाल कर जमकर पीटा। बुजुर्ग कुलदीप मदद की गुहार लगाता हुआ चीखता चिल्लाता भी रहा, लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की।
Advertisement





