रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): नगर निगम चुनावों के 25 वार्ड के नतीजे सामने आ गए है।
वार्ड नंबर 4 जागीर सिंह, वार्ड नंबर 1 परमजीत कौर और वार्ड नंबर 80 से अशवनी अग्रवाल ने आप पार्टी से जीत हासिल कर ली है। वहीं वार्ड नंबर 32 में कांग्रेस के बलराज ठाकुर ने जीत हासिल की। जबकि आप पार्टी से वार्ड नंबर 24 से दिनेश ढल्ल के भाई अमित ढल्ल और वार्ड नंबर 68 से अविनाश मानक और वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस के शैरी चड्डा की जीते।
वहीं वार्ड नंबर 78 से आप पार्टी से दीपक शारदा जीते।
वार्ड नंबर 31 आप पार्टी से अनूप कौर, वार्ड नंबर 58 से राजन अंगुराल को आप पार्टी के उम्मीदवार मनीष ने हराया। वार्ड नंबर 71 से कांग्रेस उम्मीदवार रजनी बाहरी जीते। वार्ड नंबर 57 से आप उम्मीदवार कविता बाहरी जीते। वार्ड नंबर 57 से आप उम्मीदवार कविता सेठी, वार्ड नंबर 5 से आप उम्मीदवार नवदीप कौर, वार्ड नंबर 60 से आप उम्मीदवार गुरजीत सिंह घुम्मन जीते। वहीं वार्ड नंबर 50 से भाजपा से मनजीत सिंह टीटू जीते।
वार्ड नंबर 64 से भाजपा के राजीव ढींगरा ने पूर्व मेयर जगदीश राजा को हराया। वहीं वार्ड नंबर 53 से भाजपा की ज्योति ने जीत हासिल की। वार्ड नंबर 14 से आप के मोटू सभ्रवाल और वार्ड नंबर 21 भिंदरजीत कौर जीते। वार्ड नंबर 48 से आप पार्टी के लाडा जीते। वार्ड नंबर 66 से कांग्रेस उम्मीदवार बंटी नीलकंठ जीते। वार्ड नंबर 18 से भाजपा उम्मीदवार कनवर सरजात जीते। वार्ड नंबर 42 से उम्मीदवार आप से रोमी वधवा और वार्ड नंबर 5 से आप से नवदीप जीते। वार्ड नंबर 65 से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण वसन जीते।





