रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): गुजरात पुलिस ने जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में रेड करके पाकिस्तान के लिए काम कर रहे मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले गुजरात पुलिस ने थाना भार्गव कैंप की पुलिस के साथ इनपुट शेयर किए थे जिसके बाद जालंधर पुलिस ने ट्रैप फिक्स करके गुजरात पुलिस समेत थाना भार्गव कैंप में पड़ते अवतार नगर में रेड कर दी और आरोपी की पहचान महोम्मद मुर्तजा अली के रूप में हुई है जिससे चार मोबाइल और तीन मोबाइल भी पकड़े गए है।
अली गांधी नगर में किराए पर रहता था। दअसल जब भारत पाकिस्तान की जंग हुई तो भारतीय न्यूज चैनल इत्यादि पाकिस्तान में बंद हो गए थे लेकिन अली ने एक ऐप बनाया जिसमें सभी भारतीय न्यूज चैनल चलते थे जिसके माध्यम में पाकिस्तान की आईएसआई भारत के भीतर चल रहे हालातों पर नजर रख रही थी। इस ऐप को देने के लिए अली ने पाकिस्तान से काफी पैसे भी मंगवाए। माना जा रहा है कि उसने और भी कई इनपुट पाकिस्तान से साझे किए। गुजरात पुलिस की माने तो हाल ही में अली ने 25 मरले का प्लाट खरीदा था जिस पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करके वह आलीशान घर बना रहा था। पुलिस ने उसका बैंक खाता खंगाला तो एक माह में 40 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन पाई गई। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। इससे भारत ने जब जब भी पाकिस्तान में भारत के चैनल दिखाने बंद किए तो अली उनके ऐप बना कर पाकिस्तान बेच दिया करता था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके गुजरात लाया जा रहा है।





