रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में सचिन गुप्ता और डॉ. पियूष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. पियूष शर्मा ने 45 प्लस सिंगल में गोल्ड और सचिन गुप्ता व डॉ. पियूष शर्मा दोनों ने 45 प्लस डबल में सिलवर मैंडल जीता। इससे पहले भी सचिन गुप्ता व डॉ. पियूष शर्मा बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करके कई मेडल जीत चुके हैं।
Advertisement





