रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा की जमानत मंजूर कर ली गई है।
हालांकि अभी तक उनके खिलाफ कोई नया केस जुड़ने की कौर चर्चा नहीं है जिसमें चलते रमन अरोड़ा का जेल से अब बाहर आने के रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले भी रमन अरोड़ा को भ्रष्टाचार के केस में जमानत मिल गई थी लेकिन थाना रामामंडी की पुलिस ने उन्हें नाभा जेल से रंगदारी के केस में गिरफ्तार कर लिया था।
Advertisement





